तुंगनाथ

तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। अब छह माह यही करेंगे श्रद्धालु आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। कपाट खोलने के बाद तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना की गई।

तृतीय केदार तुंगनाथ के खुले कपाट

तृतीय केदार तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए रात्रि प्रवास के लिए कल शाम चोपता पहुंच गई थी। जिसके बाद आज शुक्रवार को डोली अपने मंदिर पहुंची। यहां पर शुभ लग्न पर सुबह 10.15 बजे तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। इस दौरान हर हर महादेव से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है तुंगनाथ

तुंगनाथ दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है। तुंगनाथ मंदिर 3,680 मीटर (12,073 फीट) की ऊँचाई पर स्थित है। ये मंदिर चंद्रशिला की चोटी के ठीक नीचे स्थित है। मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों द्वारा कराया गया था। जब महाभारत युद्ध में नरसंहार से शिवजी पांडवों से रुष्ट हो गए थे तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए पांडवों ने इस मंदिर को बनवाया था। यहां पर शिवजी भुजा रूप में विद्यमान हैं। इसलिए यहां शिवजी की भुजा की पूजा होती है।