शंखनाद INDIA/चौखुटिया/गणेश जोशी/

विकासखंड के छोटे से गांव तत्ला खत्याड़ी में जन्मे चंदन बिष्ट ने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2000 में प्रदर्शित विधु विनोद चोपड़ा के फिल्म मिशन कश्मीर में अभिनय कर शुरुआत की। यहीं से उनकी लगन उत्तराखंड की पीड़ा पर भी हुई। दूरभाष पर बातचीत में उन्होंने मुंबई से बताया कि 28 जनवरी से 3 फरवरी तक वर्चुअली आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म समारोह में प्रदर्शन के लिए चयनित हिंदी फिल्म” फायर इन द माउंटेंस ‘की पूरी शूटिंग उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में की। जिसमें चंदन सिंह बिष्ट व विनम्रता राय मुख्य भूमिकाओं में हैं। दूरभाष पर हुई बातचीत में चंदन बिष्ट ने बताया कि लगभग डेढ़ घंटा अवधी की इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में की गई है। बताया कुछ दृश्यों को मुनस्यारी से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित।विर्थी झरने के आसपास फिल्माया गया है। चंदन ने बताया कि वर्तमान में वेब सीरी “धुंध ‘की शूटिंग में व्यस्त हू। जल्द ही उनकी दो फिल्में “खोटा सिक्का ‘व “चाक ‘रिलीज होने वाली है जिसमें उनकी प्रमुख भूमिकाएं हैं। चंदन सिंह की अब तक अरमान , मिथ्या ,रघु रोमियो, हनीमून ,ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, दशविदानिया के अलावा पिछले वर्ष रिलीज हुई मेड इन चाइना में अभिनय कर चुके

लगातार आगे बढ़ रहे फिल्म अभिनेता चंदन सिंह बिष्ट ख्याति प्राप्त भारतीय हैवीवेट मुक्केबाज हवा सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे इस फिल्म में वे हवा सिंह के कोच सुजान का किरदार निभा रही है।