mausam weather update
उत्तराखंड में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ ही आज प्रदेश में तेज झोंकेदार हवाएं चलने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है।

उत्तराखंड में आज बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने और ओलावृष्टि के भी आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज चंपावत, नौनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके साथ ही 30 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

शुक्रवार को ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी

शुक्रवार शाम प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने करवट ली और कई स्थानों पर बारिश हुई। इसके साथ ही चमोली और रूद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी सहित नीती और माणा घाटी में बर्फबारी हुई। जबकि गोपेश्वर और पीपलकोटी क्षेत्र में आधे घंटे तक ओले गिरे।