urvahsi rautela

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बयान से शांत पहाड़ की वादियों में उबाल आ गया है। उनके बद्रीनाथ धाम से जुड़े एक बयान ने तीर्थ पुरोहितों को नाराज कर दिया है। जिसके बाद अब तीर्थ पुरोहित समाज उर्वशी रौतेला से माफी मांगने की मांग कर रहा है।

उर्वशी के बयान से पहाड़ में मचा बवाल

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम के निकट उर्वशी मंदिर उनके नाम से है और ये मंदिर उन्हें समर्पित है। उनके इस बयान के बाद जहां तीर्थ पुरोहित समाज में आक्रोश बना हुआ है। वहीं स्थानीय लोग भी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोगों का कहना है कि देवभमि उत्तराखण्ड से होने के बावजूद भी अभिनेत्री को अपने चारधामों की कोई जानकारी नहीं है, जो अपने आप में शर्म की बात है। अब तीर्थ पुरोहित समाज उनसे माफी मांगने की मांग कर रहा है।

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उर्वशी का बयान

बता दें कि फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें उर्वशी कह रही हैं कि बद्रीनाथ के पास स्थित उर्वशी मंदिर उनके नाम से जाना जाता है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वो दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर रही हैं और वो चाहती हैं कि उनके नाम पर दक्षिण भारत में भी मंदिर बने। उर्वशी रौतेला के इस बयान से केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों में भी आक्रोश बना है तो हिन्दू संगठनों ने भी आक्रोश जताया है।

तीर्थ पुरोहितों ने की माफी मांगने की मांग

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, अंकित सेमवाल और गौ रक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रोहित डिमरी ने कहा कि बद्रीनाथ धाम के निकट उर्वशी मंदिर इस क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी है। उत्तराखण्ड के चारधामों की अपनी विशेष महता है। उनके अगल-बगल के सभी मंदिर पवित्र हैं। जिनकी पौराणिक गाथा है जिसे यहां के लोग भलीभांति जानते हैं।

फिल्म अभिनेत्री फेमस होने के लिए इस प्रकार का बयान दे रही हैं। उनके इस बयान से तीर्थ पुरोहित समाज के साथ ही हिन्दू संगठनों में भी आक्रोश पनप गया है। उनका ऐसा बयान अत्यंत खेदजनक है। उन्होंने कहा कि यदि फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपना बयान वापस लेकर माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।