mausam weather update

उत्तराखंड में आज कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले चार दिन जमकर बारिश होगी। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने को कहा है।

उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक होगी बारिश

प्रदेश में आज से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। जबकि शुक्रवार से तीन दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होगी। आज कुमाऊं मंडल के पांच तो गढ़वाल मंडल के 6 जिलों में बारिश होने की संभावना है।

20 अप्रैल तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग के अनुसार आज से शुरू हो रहा बारिश का सिलसिला 20 अप्रैल तक जारी रहेगा। जिस से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। 21 अप्रैल को प्रदेश के तीन जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 17 अप्रैल को राज्य के 11 जिलों में तो वहीं 18 , 19 और 20 अप्रैल को प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना है।