आधार कार्ड

आधार कार्ड के इस्तेमाल का तरीका बदलने वाला है। अब आधार कार्ड की फोटो कॉपी की जरूरत या हार्ड कॉपी दिखाने की नहीं होगी जरूरत। जिस तरह से UPI पेमेंट में क्योआर कोड स्कैन किया जाता है, उसी तरह आधार वेरिफिकेशन भी अब उतना ही सरल होगा। ये जनकारी केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है।

बदलने वाला है आधार कार्ड इस्तेमाल करने का तरीका

मंगलवार को केंद्र सरकार ने एक नया आधार ऐप लॉन्च किया। इसके जरिए यूजर्स को अपनी आधार से जुड़ी जानकारियां वेरिफाई करने के लिए aadhar card की फिजिकल कार्ड या फोटो कॉपी को रखने की जरूरत नहीं होगी।

इस ऐप के जरिए फेस आईडी ऑथेंटिफिकेशन हो जाने के साथ ही सुरक्षित रूप से यूजर की सहमति के साथ ही डेटा भी शेयर किया जा सकेगा और 100 प्रतिशत डिजिटल और सुरक्षित है। हालांकि अभी यह ऐप बीटा टेस्टिंग चरण में है। जो आधार वेरिफिकेशन को और बढ़िया बनाने के लिए काम कर रहा है।