रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के रैंतोली के पास मेघा कंपनी का कैप्सूल वाहन पलट गया। जिससे वाहन के भीतर चालक फंस गया। काफी देर तक चालक वाहन के अंदर ही फंसा रहा। कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से वाहन को उठाकर चालक को बाहर निकाला गया।
बद्रीनाथ हाईवे पर पलटा कैप्सूल ट्रक
सोमवार को बद्रीनाथ हाईवे पर एक कैप्सूल ट्रक पलट गया। कैप्सूल वाहन को पलटते हुए बोलेरो वाहन चालक कमल किशोर भट्ट ने देख लिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस के साथ गौ रक्षा विभाग की टीम को दी। गौ रक्षा विभाग की टीम शीघ्र मौके पर पहुंची और टीम ने चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंची।
घंटों तक वाहन के भीतर फंसा रहा चालक
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब एक कैप्सूल वाहन बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा से जवाड़ी बाईपास की ओर से आ रहा था। रुद्रप्रयाग से साढ़े तीन किमी दूर रैंतोली के पास राजमार्ग पर कैप्सूल वाहन यूके 14 सीए 5516 पलट गया। वाहन पलटने से चालक अनूप तोमर का पैर फंस गया और वो मदद के लिए चिल्ला रहा था।
वाहन पलटने की घटना को सामने से जा रहे बोलेरो वाहन चालक कमल किशोर भट्ट ने देख लिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और गौ रक्षा विभाग की टीम को दी। गौ रक्षा विभाग के टीम लीडर दीपक नौटियाल के साथ अन्य साथी तेजी के साथ मौके पर पहुंचे और चालक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी चालक को बाहर नहीं निकाला जा सका।
क्रेन से वाहन को उठाकर चालक को निकाला गया बाहर
सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ के साथ ही मेघा कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कंपनी की क्रेन मशीन मंगवाई। मौके पर क्रेन मशीन के पहुंचने पर कैप्सूल वाहन को उठाकर अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला। एम्बुलेंस के माध्यम से चालक को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां चालक का उपचार चल रहा है।