शंखनाद INDIA/बागेश्वर-: दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के सफल क्रियान्वयन के तहत शहरी क्षेत्र के गरीब बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दियें जाने हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में कौशल विकास अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गयी, जिसमे जिलाधिकारी द्वारा कौशल विकास के तहत गरीब बेरोजगार युवाओं में दियें जाने वाले प्रशिक्षण के संबंध में अधि0अधि0 नगर पालिका से जानकारी प्राप्त की। बैठक में अधि0अधि0 नगन पालिका राजदेव जायसी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया हैं। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, लीड बैंक अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, अपर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास, अध्यक्ष व्यापार मंडल तथा एवं उद्यमी को सदस्य नामित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के तहत निदेशालय से 67 ट्रेनर पार्टनरों की संख्या उपलब्ध करायी गयी हैं, तथा सरकारी संस्थाओं जिन्होंने टे्रनिंग देने में सहमति दी हैं उसमें आरसेटी बागेश्वर व हिल्ट्रान बागेश्वर है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु शहरी क्षेत्र के गरीब बेरोजगार युवाओं को उचित प्रशिक्षण देने के लिए टे्रड का चयन किया जाय, जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्लम्बर आदि टे्रडों में भी युवाओं को प्रशिक्षण किया जाय इसके लिए उन्होंने समाचार पत्रों के माध्यम से भी प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दियें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि इस योजना के सफलता के लिए अनुबंधित टे्रनिंग पार्टनर जिसके द्वारा पूर्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित काराये जाने का अनुभव रखते हो तथा ऐसे प्रशिक्षण संस्थानों को वरीयता दी जाय जिनके द्वारा पूर्व में प्रदत्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों में न्यूनतम 50 प्रतिशत लाभार्थियों को रोजगार/स्वरोजगार से जोडा गया हो तथा प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा पूर्व में प्रदत्त प्लेसमेंट के साक्ष्य स्वरूप प्रस्तुत अभिलेखों का सत्यापन से किया जाय, इसके साथ ही सरकारी अथवा सरकार से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित संस्थानों जिसमसें सीपेट एवं जिले में स्थापित , पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि जिन्हें प्रशिक्षण में प्लेसमेंट एवं पर्याप्त विशेषज्ञता हो का सीधा प्लेसमेंट किया जा सकेगा। तथा इन्हें बैच आंवटन में भी वरीयता प्रदान की जाय जिसके लिए उन्होंने सीपेट एवं आर्इएचएम को पत्र प्रेषित करने को कहा।