ऊखीमठ में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लोग आवारा पशुओं के आतंक से बेहद ही परेशान हैं। आज आवारा पशुओं से परेशान किमाणा गांव के ग्रामीण आवारा पशुओं के झुंड के साथ तहसील परिसर पहुंचे और आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की।
ऊखीमठ में आवारा जानवरों से लोग परेशान
बुधवार को ग्रामीणों ने तहसील पहुंच आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आवारा पशुओं के द्वारा काश्तकारों की फसलों और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने से काश्तकारों के सन्मुख आजीविका का संकट बना हुआ है। दोपहर बाद तहसील प्रशासन द्वारा महिलाओं को आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के आश्वासन के बाद महिलाओं का गुस्सा शान्त हुआ।
जल्द आवारा जानवरों को गौ धाम पहुंचाया जाएगा
नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण का कहना है कि आवारा पशुओ के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत द्वारा विकासनगर मे वार्ता की गयी है। जल्द स्थानीय प्रशासन की अनुमति पर नगर क्षेत्रान्तर्गत सहित आसपास गांवो में घूम रहे आवारा पशुओं को गौ धाम पहुंचाया जाएगा।