ऊखीमठ में पंचायत रुद्रपुर की गोचर भूमि पर पिटकुल द्वारा तथाकथित अवैध निर्माण कार्य हटाने को लेकर क्षेत्रीय जनता ने घंटों सड़क जाम कर सरकार और पुलिस प्रशासन के विरोध जमकर नारेबाजी की।
ऊखीमठ में अवैध निर्माण हटाने पर हंगामा
अवैध निर्माण हटाने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस कर्मी, प्रशासन के नुमाइंदों और आक्रोशित जनता के बीच जमकर नौक झौक और धक्कामुक्की भी हुई। आक्रोशित महिलाओं को पुलिस कर्मियों ने पकड़ कर जबरदस्ती पुलिस वाहनों में बिठाया। जिससे आक्रोशित अन्य महिलाओं ने गुप्तकाशी जाखधार मोटर मार्ग को रुद्रपुर के पास बड़े-बड़े बोल्डर रखकर सड़क जाम कर दी। समाचार लिखे जाने तक इस मार्ग पर आवाजाही बंद है। पुलिस वाहनों में महिलायें प्रशासन के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रही है।
कोर्ट का निर्णय से पहले हटाया जा रहा था अवैध निर्माण
ग्राम पंचायत रुद्रपुर की लगभग छ हेक्टेयर गोचर भूमि पर वर्ष 2013 में बिना ग्राम पंचायत के एनओसी के पिटकुल द्वारा विद्युत सब स्टेशन बनाने की पहल की गई थी। जिसे लेकर सजग जनता ने पूर्व में भी कई बार इस पर हो रहे निर्माण कार्य को रोका गया था। बाद में ग्रामीणों ने हाई कोर्ट में जन हित याचिका दायर करके अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य को रोकने की फरियाद की थी। हालाकि कई दौरों की हेयरिंग के बाद कोई भी माकूल निर्णय नहीं निकल पाया था।
क्षेत्रीय जनता की मानें तो मंगलवार को कोर्ट का निर्णय आना था। लेकिन इससे पूर्व पिटकुल भारी मशीनों को लेकर उक्त गोचर भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करना चाह रही थी। जिसे स्थानीय जनता की एकजुटता ने बाधित कर दिया। स्थानीय महिलाएं सुबह से देर शाम तक निराहार सड़क पर बैठी रही। तहसील और पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें काफी समझाने की कोशिश भी की, लेकिन बिना किसी सक्षम अधिकरी की मध्यस्थता ना होने से ग्रामीण देर शाम तक सड़क पर अडिग रहे।