mausam weather update

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है और पहाड़ों से लेकर मैदान तक जमकर बारिश हुई है। इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। जिस से एक बार फिर से तापमान में कमी आने से ठंड में इजाफा हो गया है।

उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज

प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। तो वहीं देहरादून समेत हरिद्वार और नैनीताल जिले में तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दो दिनों यानी 17 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।

पहाड़ों पर हुई जमकर बर्फबारी

14 मार्च की दोपहर से ही पहाड़ों पर मौसम बिगड़ने लगा था और कई स्थानों पर जमकर बारिश भी हुई। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। शुक्रवार को औली-बद्रीनाथ और यमुनोत्री सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। बारिश, बर्फबारी और ओले गिरने के कारण पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड लौट आई है।