देशभर में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी 14 मार्च को ही होली का त्योहार मनाया जा रहा है। लेकिन पहाड़ों पर 15 मार्च को होली मनाई जा रही है। जिसके चलते जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर नैनीताल जिले में अवकाश घोषित किया गया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
15 मार्च को होली के अवसर नैनीताल में अवकाश
बता दें कि ये अवकाश के नैनीताल जिले के समस्त कार्यालय और संस्थानों में (बैंक, कोषागार और उपकोषागार को छोड़कर लागू होगा। इसके साथ ही ऐसे विद्यालयों और संस्थानों पर भी ये अवकाश लागू नहीं होगा जहां पर 15 मार्च को सीबीएसई किसी भी विभाग और आयोग की प्रतियोगी परीक्षाएं या अन्य परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।