chamoli avalanche

चमोली में एवलांच में लापता चार मजदूरों की तलाश के दौरान दो श्रमिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसी के साथ एवलांच की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या छह हो गई है। जबकि दो श्रमिक अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। एवलांच से बचकर आए श्रमिकों ने अपनी आपबीती बताई और कहा कि उस वक्त उन्हें बचाए आए जवान उन्हें भगवान बद्री के दूत नजर आ रहे थे।

घायलों ने सीएम धामी का किया धन्यवाद

उत्तरकाशी निवासी मजदूर ने अपनी आपबीती कहते हुए कहा कि वो मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने रेस्क्यू के लिए तत्परता दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सेना, आईटीबीपी, पुलिस, एसडीआरएफ, व चमोली प्रसाशन को उनके सफल रेस्क्यू के लिए धन्यवाद दिया।

हम सो रहे थे तभी ग्लेशियर आ गया

उत्तरप्रदेश के विजयपाल ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे के करीब  हम सो रहे थे तभी पहला गिलेशियर आया। उसके बाद हमें आभास हुआ कि फिर से गिलेशियर आ सकता है। लेकिन जब दूसरा गिलेशियर आया तो हमे पता नहीं लग पाया और और हम सभी गिलेशियर में फंस गए। कहा कि बड़ी जदोजहद के बाद निकल पाए।

ग्लेशियर टूटने का नहीं लग पाया पता

बेरीनाग पिथौरागढ़ जिले के श्रमिक ने बताया कि ग्लेशियर टूटने का पता नहीं लग पाया। बताया कि रात को भारी बर्फबारी हुई थी जिस कारण ये घटना घटी। बताया कि जब हम लोग सोये हुए थे तब ये घटना घटी। उन्होंने बताया कि ग्लेशियर की चपेट में आने से हमारा कंटेनर 50 से 60 मीटर नीचे गिर गया था। कहा कि सेना ने रेस्क्यू कर हमें बचाया।