प्रदेश में हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कई वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने का मुद्दा गरमाया था। आम जनता ही नहीं पूर्व मुख्मंत्रियों तक के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे। जिसके बाद इसको लेकर कई सवाल उठ रहे थे। अगली बार से मतदाता सूची त्रृटि रहित हो इसके लिए शुक्रवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने शुक्रवार को सचिवालय में प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ सभी पोलिंग बूथ पर “बूथ लेवल एजेंट“ (बीएलए) नियुक्त करने के संबंध में बैठक की।
राजनैतिक दल करेंगे बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति
आज हुई बैठक में सभी राजनैतिक दलों को पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता सूची की तैयारियों और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बनाए रखने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए सभी पोलिंग बूथ पर “बूथ लेवल एजेंट“ (बीएलए) नियुक्त करने की सुविधा प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट्स की नियुक्ति किए जाने से पोलिंग बूथ के अंतर्गत पात्र नागरिकों की सहायता एवं मार्गदर्शन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए राजनैतिक दलों द्वारा निर्धारित फारमेट में जानकारी भरकर सभी बीएलए की जानकारी आयोग को उपलब्ध करानी होगी।
त्रुटिरहित हो सकेगी मतदाता सूची
डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट्स की तैनाती के बाद बीएलओ के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वोटर लिस्ट की शुद्धता के साथ ही और पारदर्शिता के साथ कार्य होगा। बीएलए एक अर्हता तिथि में बीएलओ को 10 फार्म भेज सकते हैं जिसमें मतदाता का नाम शामिल करने, नाम हटाने और अन्य प्रविष्ठियां शामिल रहेंगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्ति जल्द से जल्द कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया।