शंखनाद INDIA/ देहरादून

ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटलेक्चुअल एसोसिएशन ने रविवार को 42वां सम्मेलन आयोजित किया। कंबाइंड (पीजी) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा (राज्यमंत्री) डॉ. धन सिंह रावत ने किया। उन्होंने कॉलेज में शौर्य दीवार का अनावरण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, कोरोनाकाल में सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 20 व्यक्तियों को उत्तराखंड रत्न व दो को उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व सीआइएमएस कॉलेज के चेयरमैन ललित मोहन जोशी ने स्मृति चिह्न भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय रोहेला, उत्तराखंड राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ. आरके जैन, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी, एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडे और हिमालयन ड्रग के अध्यक्ष डॉ. एस फारुख शामिल हुए।