उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। भारी बर्फबारी के कारण चमोली जिले के माणा के पास एवलांच से भारी तबाही हुई है। हिमस्खलन Avalanche के कारण बर्फ में 57 मजदूर दब गए। जिसमें से 16 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
माणा के पास हिमस्खलन से तबाही
शुक्रवार दोपहर भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र में माणा कैंप से पास एवलांच आने से भारी नुकसान हुआ है। हिमस्खलन के कारण 57 मजदूर बर्फ में दब गए। जिनमें से 16 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बाकी मजदूरों की तलाश की जा रही है। सेना और आईटीबीपी के जवान राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
CM ने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए दिए निर्देश
सीएम धामी ने मामले का संज्ञान लिया है और आपदा प्रबंधन विभाग को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है। सीएम धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र जाकर घटना की जानकारी ली।
सीएम धामी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटनास्थल की ओर एबुंलेंस भी रवाना कर दी गई हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से आईजी निलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए कहा कि घटनास्थल के लिए रेस्क्यू टीमें रवाना कर दी गई हैं। लेकिन भारी बर्फबारी के कारण राहत दल को वहां मुश्किलें हो रही हैं।