cm dhami सीएम धामी

उत्तराखंड में काम ना करने वाले सरकारी कर्मचारियों की खैर नहीं। सीएम धामी ने ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे कार्मिक को चिह्नित किया जाए जो अपने दायित्वों का निर्वहन भली-भांति नहीं करते हैं। ऐसे कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृति के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाएं विशेष अभियान

सीएम ने कहा कि प्रदेश में सरकारी भूमि और कई मामलों में लोगों की व्यक्तिगत भूमि पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। विभिन्न अपराधों में लिप्त वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए कि राज्य में यातायात प्रबंधन की दिशा में विशेष प्रयास किए जाएं। ये सुनिश्चित किया जाए कि ट्रैफिक जाम से लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो।

मिलावटखोरों पर की जाए सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने त्योहारों के सीजन के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने और बिजली चोरी को रोकने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मिलावटखोरों और बिजली चोरी करने वालों पर सख्त करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा निरंतर अभियान चलाए जाए। पुलिस द्वारा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित सघन चैकिंग की जाए। एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधियों की सूची बनाकर नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी करवाई की जाए।

युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए

पुलिस को रात्रि कालीन गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य के युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में और प्रयास किए जाएं। उन्होंने इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, बार्बर, प्लंबर जैसे क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के प्रशिक्षण और कौशल विकास की दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं।