उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। शुक्रवार से पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हुई। इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिस से एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम
प्रदेश में पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है। जहां एक और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तो वहीं दूसरी ओर बारिश से मैदानी इलाकों में तापमान में खासी गिरावट आ गई है। मौसम विभाग ने आज फिर से बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
सभी जिलों में बारिश के आसार
आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी,देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और चंपावत जिलों के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होगी। जबकि हरिद्वार व उधम सिंह नगर जिले के कुछ ही स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। बात करें बर्फबारी की तो 2500 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।
अलर्ट के चलते इस जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के चलते जिलाधिकारी डीएम विनोद गोस्वामी ने आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। बारिश और बर्फबारी के चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।