teacher टीचर

अब उत्तराखंड के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को डिजिटल तकनीक में अपडेट रहना होगा। प्रदेश के सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को डिजिटल तकनीक में शिक्षित होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए उन्हें कोर्स भी करना होगा। ये कोर्स ऑनलाइन होगा और 31 मार्च तक 10 घंटे का होगा।

शिक्षकों का डिजिटल तकनीक में शिक्षित होना अनिवार्य

प्रदेश में अब सभी शिक्षकों का डिजिटल तकनीक में शिक्षित होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए उन्हें कोर्स भी कराया जाएगा। बकायदा इसके लिए एससीईआरटी ने इसके लिए ई-सृजन एप तैयार किया है। इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अपर निदेशक एससीईआरटी प्रदीप कुमार रावत ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि शिक्षकों और प्रधानाचार्यों द्वारा कोर्स ना करने पर संबंधित की वार्षिक गोपनीय आख्या में इसे दर्ज किया जाएगा।

हर व्यक्ति को डिजिटल तकनीकी में शिक्षित होना जरूरी

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अपर निदेशक ने जारी निर्देश में कहा है कि आज का समय आधुनिक हो गया है। इस अधुनिक समय में हर व्यक्ति को डिजिटल तकनीकी में शिक्षित होना आवश्यक है। खासकर शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का ज्ञान होना बेहद जरूरी है।

ताकि वो पठन-पाठन में आधुनिक डिजिटल तकनीकों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जा सके। एससीईआरटी द्वारा तैयार एप की मदद से शिक्षक डिजिटल तकनीक का ज्ञान लेंगे और फिर बच्चों को पढ़ा भी सकेंगे। शिक्षकों को कराए जाने वाले इस कोर्स का ऑनलाइन प्रमाणपत्र दिया जाएगा।