नाबार्ड के तहत स्वीकृत प्रस्तावों के सापेक्ष विभागों द्वारा लक्ष्य से कम ऋण वितरण पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने डिस्बर्समेंट को गम्भीरता से लेते हुए ऋण वितरण व अदायगियों के लक्ष्य को तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं

शहर में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराने में जिलाधिकारी सविन बंसल हर स्तर के कार्यों को तेजी से धरातल पर उतार रहे हैं। काबुल हाउस सतह पार्किंग अपने स्वरूप में विकसित हो रही है जनमानस को जल्द मिलने जा रही है पार्किंग सुविधा।

आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी तक देहरादून मे आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु प्रचार वाहन के मदमहेश्वर घाटी पहुंचने पर ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया तथा प्रचार वाहन के साथ चल रहे मौली द्वारा ग्रामीणो को 38 वे राष्ट्रीय खेलो के प्रति जागृत किया जा रहा है ।

पिथौरागढ़ ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बॉक्सर दिए हैं और अब मुझे उम्मीद है कि पिथौरागढ़ बॉक्सरों की नर्सरी बनकर उभरेगा।” यह बात हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर लेलू में बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का लोकार्पण करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कही।

हल्द्वानी में 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर इस साल का युवा दिवस कार्यक्रम कुछ खास होने जा रहा है। इस साल आयोजन में वह हजारों वॉलिंटियर्स भी आएंगे जिन्होंने राष्ट्रीय खेलों के लिए अपना पंजीकरण कराया है। इस मौके पर वॉलिंटियर्स को उनकी जिम्मेदारियों से परिचित कराया जाएगा तथा अन्य प्रस्तुतियां भी होंगी।

 

भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 10 लाख रु० कीमत की 32 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद
अभियुक्त पश्चिमी उत्तर-प्रदेश से अवैध स्मैक खरीदकर शहर के विभिन्न स्थानों पर करते थे सप्लाई गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त ONGC में है संविदा कर्मचारी

एसपी पिथौरागढ़ द्वारा अपराध गोष्ठी ,गोष्ठी में समस्त थाना, चौकी, और शाखा प्रभारियों ने भाग लिया। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। थानावार लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और साक्ष्य के आधार पर उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए।

देहरादून महानगर सिटी बस सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। यह आयोजन देहरादून स्थिति सोसाइटी कार्यालय में किया गया। वही अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि टेंपो विक्रम, टाटा मैजिक एवं मैक्सिमो वाहनों को स्टेज कैरिज परमिट जारी न करने के विरुद्ध आदेश पारित किए गए थे।

खबर ऋषिकेश के से है ऋषिकेश सड़कों में पैसे गिनना हुआ दुश्वार, सर पर ईट मारकर किया युवक को घायल पैसे छीने। ऋषिकेश बनखंडी चौंक की घटना।

देहरादून में एक मामला लव-जिहाद का सामने आ रहा है,लव जिहाद के घिनौने षड्यंत्र से घटना देहरादून कथाकथित अमित, उर्फ सोनू पलटन बाजार में काम मांगने आया 15 -20 दिन काम किया दुकान के एड्रेस पर सिम निकलवाया वेरिफिकेशन कोड मालिक से वेरीफाई कराया सिम लिया काम छोड़ चला गया।