यूको बैंक के 83वें स्थापना दिवस के खास अवसर पर अंचल कार्यालय देहरादून द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर बैंक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।UCO Bank celebrated its 83rd foundation day with much fanfareअंचल कार्यालय की टीम ने बैंक के विजन और मिशन की प्रतिज्ञा ली। केक काटकर खुशियाँ मनाई गई। पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। राजकीय बालिका निकेतन एवं राजकीय शिशु सदन / बालगृह के बच्चों को उनकी जरूरत का सामान देकर बैंक के स्थापना दिवस की खुशियाँ सांझी की गई। इस अवसर पर अंचल प्रमुख श्री रणधीर कुमार, उप अंचल प्रमुख श्री अमिश नाथ झा, मुख्य प्रबन्धक श्रीमती तृप्ति कुमारी, मुख्य प्रबंधक एवं मुख्य प्रबंधक श्री अरुण कुमार एवं श्री आलोक कुमार एवं अंचल कार्यालय के सदस्य उपस्थित रहे। आज ही के दिन हमारे प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अश्वनी कुमार जी के द्वारा यूको बैंक अंचल कार्यालय देहरादून की एक नई शाखा (यूको बैंक पटेलनगर शाखा) का भी वर्चुअल उदघाटन किया गया।

यूको बैंक के 83वें स्थापना दिवस के खास अवसर पर अंचल कार्यालय देहरादून द्वारा देवभूमि ब्लड बैंक के साथ मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अंचल कार्यालय के परिसर में किया गया। सभी स्टाफ सदस्यों एवम् बैंक के बाहर से भी लोगों ने रक्तदान में भाग लिया तथा इस शिविर में रक्त के कुल 34 यूनिट में जुटाए गए। इसके साथ ही केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ मिलकर निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें सभी ने अपनी स्वास्थ्य जाँच भी कराई। डॉ. रेड्डी फ़ाउंडेशन के तहत एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया जिसमें डॉ. तारीक नसीम द्वारा प्रोस्टेट कैंसर पर जानकारी दी गई

 

शाखा प्रबंधक श्री विनोद चौहान द्वारा कार्यक्रम में वितीय वर्ष 2024 -25 में ऋण वसूली के उल्लेखनीय कार्य किया गया है। साथ ही लोक अदालत में भी कार्यो का निस्तारण किया गया है। ग्राहकों के लिए बैंकिंग कार्य को सरल बनाने के लिए ई-बैंकिंग मो० एटीम वितीय सेवाओं की उपयोगिता पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आने वाले समय में ग्राहकों को हमारे द्वारा ओर अधिक बेहतर सेवा मुहैया करायी जाएगी ,इसी क्रम में यूको बैंक का 83वां स्थापना दिवस सोमवार को स्थानीय रेसकोर्स चौक ब्रांच व जिले के सभी शाखाओं पर सफलता पूर्वक मनाया गया विदित है कि घनश्याम दास बिरला द्वारा 6 जनवरी 1943 को यूको बैंक की स्थापना की गई थी जिसे पहले यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के नाम से जाना जाता था सन 1985 में इनका नाम परिवर्तित कर यूको बैंक रखा गया उक्त जानकारी अंचल प्रबंधक श्री रणधीर कुमार उत्तराखंड के द्वारा बताई गई।