देहरादून: प्रदेश में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सम्मानजनक विदाई दी जाएगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारियों को इस संदर्भ में लिखित आदेश जारी किए हैं, जिसमें सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारियों के देयकों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानजनक विदाई देने की परंपरा और नियम को बनाए रखते हुए, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। सभी विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को भी सम्मानजनक विदाई और देयकों के निस्तारण पर निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य सचिव ने कहा है कि विभागों और कार्यालयों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान विलंब से हो रहा है, जबकि वित्त विभाग द्वारा पहले ही प्रक्रिया का सरलीकरण किया जा चुका है। अतः अब अधिवर्षता आयु पूरी करने वाले कर्मियों को त्वरित भुगतान करना होगा।