Rudrapur: Woman hypnotized and robbed of gold bangles, police busy in investigation. उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में एक महिला को सम्मोहित कर सोने के कड़े लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक युवक महिला को सड़क किनारे ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। महिला ने बताया कि तीन युवकों ने मिलकर यह वारदात की। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन युवकों ने सम्मोहित कर एक महिला से साढ़े चार तोले के सोने के कड़े लूट लिए। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
महिला अग्रवाल हॉस्पिटल की ओर जा रही थी, तीन युवक उसके पास आए। एक युवक ने महिला के पैर छुए और उसे सम्मोहित कर साढ़े चार तोले के सोने के कड़े उतरवा लिए। युवकों के साथ महिला को सड़क किनारे जाते हुए सीसीटीवी में देखा गया है।
महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। राह चलते किसी अजनबी से सतर्क रहें। संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कवरेज का विस्तार किया जाए। पुलिस की कार्रवाई पर क्षेत्रवासियों की नजर बनी हुई है, और उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
महिला की तहरीर के आधार पर जब थाना पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले तो तीनों युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दिखे. पुलिस टीम अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि एक महिला द्वारा सम्मोहित कर लूट की शिकार होने की तहरीर दी गई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है
#Rudrapur #Woman #hypnotized #robbed #gold #bangles #police #busy #investigation