School children’s bus crashes, all safe in rescue operation. ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना की सूचना पर वाहिनी मुख्यालय और ढालवाला से SDRF की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।
घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार एक लड़की, नैन्सी टाकुली (पुत्री श्री जीवन सिंह, कपकोट बागेश्वर, उम्र 16 वर्ष), का पैर बस में फंस गया था जिससे वह अंदर ही फंस गई थी। SDRF टीम ने जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए नैन्सी को सुरक्षित बाहर निकाला।
बस में कुल 45 लड़कियां सवार थीं, जो सभी सुरक्षित हैं। यह स्कूली बच्चों का ग्रुप स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए बागेश्वर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून आ रहा था। लगभग 10 से 12 छात्राओं को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। बाकी सभी लड़कियां सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस में शिफ्ट कर देहरादून भेजा जा रहा है।
#School #children #bus #crashes #safe #rescue #operation