देहरादून . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उनके सक्रिय सहयोग को सदैव याद रखा जाएगा।
स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी 1994 के राज्य आंदोलन के सूत्रधार थे। वे देवभूमि के संस्कारों के अग्रदूत और पहाड़ के सच्चे हितैषी थे। उनके संघर्ष और योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी जयंती का अवसर उत्तराखण्ड को विकसित और अग्रणी राज्य बनाने की प्रेरणा देता है।
इंद्रमणि बडोनी को उत्तराखंड का गांधी कहा जाता है। उनका जन्म 24 दिसंबर 1925 को टिहरी गढ़वाल जिले के अखोड़ी गांव में हुआ था। 1992 में उन्होंने गैरसैण को राजधानी बनाने की घोषणा की थी। 18 अगस्त 1999 को उनका निधन हो गया।
इंद्रमणि बडोनी देव प्रयाग विधानसभा सीट से तीन बार विधायक चुने गए। 1967 में वे पहली बार निर्वाचित हुए। उन्होंने उक्रांद के बैनर तले लंबा संघर्ष किया और उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने की मांग की।
#IndramaniBadoni #UttarakhandGandhi #StateMovement #PoliticalLeader #Legacy #Tribute #Uttarakhand