देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सख्त भू कानून पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर रिपोर्ट का गहन विश्लेषण करने और समाज के हर वर्ग से सुझाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से भू-कानून के सम्बन्ध में तहसील स्तर पर हितधारकों के साथ की गई बैठकों की रिपोर्ट का अपडेट लिया। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में आम जनता, सामाजिक कार्यकर्ता, राज्य आन्दोलकारी और राजनैतिक कार्यकर्ता सहित सभी वर्गों के सुझावों को शामिल किया जाए।
अल्मोड़ा और नैनीताल को छोड़कर सभी जिलों ने हितधारकों के सुझावों से तैयार रिपोर्ट जमा कर दी है। शेष जिलों को भी जल्द रिपोर्ट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
#StrictLandLaw #LandLawReview
#LandLawReforms #CommunityInput
#UttarakhandLaw #ChiefSecretaryDirectives #LandPolicyChanges #shankhnaadindia