TOP TEN UTTARAKHAND :
रुद्रप्रयाग में विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में पूजा अर्चना के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू करने घोषणा की। बताते चलें कि जनपद रुद्रप्रयाग के दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हैं।आज अपने भ्रमण के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को बड़ी धार्मिक सौगात देते हुए 12 महीनों चलने वाली चारधामों की यात्रा शुरू कराने की घोषणा की है
दून पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में 25 लाख की हुई चोरी का पुलिस में खुलासा कर दिया है।
आरोपी और उसकी पत्नी को 21 लाख 50 हजार रुपयों और कुछ पुराने सिक्कों के अलावा साथ सफेद धातु की चेन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उत्तराखंड ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य को इस बार “बेस्ट स्टेट अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।
देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तीसरी पुण्यतिथि पर देहरादून के कनक चौक स्थित उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और पूर्व सैनिकों ने उनको पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनको याद करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह हमारे देश और उत्तराखंड का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि आज जो उत्तराखंड के पर्वतीय युवाओं को सेना में ऊंचाई की छूट मिली है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर रैतिक परेड की सलामी ली। सीएम धामी ने इस दौरान कई घोषणाएं भी की, जैसे पुलिस कर्मियों एवं SDRF की तर्ज पर 9000 से अधिक फीट ऊंचाई पर सेवा देने पर होमगार्ड जवानों को ₹200 प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद एसडीआरएफ के साथ काम करने वाले होमगार्ड जवान को प्रतिदिन ₹100 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
देहरादून कोतवाली क्षेत्र में बन्द दुकानों में हुई चोरी की घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद
हल्द्वानी में एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने विषैला पदार्थ गटक लिया। युवक के साथ ही उसकी बहन भी काम करती है। भाई के शव को एंबुलेंस में गांव लेकर जाने के लिए बहन के पास पैसे नहीं थे, इस वजह से बहन गाड़ी की छत पर शव को बांधकर ले गई। एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह शव को एंबुलेंस में लेकर जा सके। उसने गांव वाले टैक्सी मालिक से मदद मांगी। इसके बाद शव को रिश्तेदार और टैक्सी वाले की मदद से छत में बांधकर ले गई।
उत्तराखंड में आगामी दिनों में प्रदेश के सभी 102 नगर निकायों में चुनाव होना है इसके लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी प्रक्रिया को तेज कर दी है। इसके साथ-साथ निकायों में आरक्षण की फाइल पर अब राजभवन की संस्तुति का इंतजार हो रहा है।
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि निकायों में ओबीसी आरक्षण के लिए विधानसभा की प्रवर समिति बनाई गई थी
गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी चमोली जिले के जोशीमठ पंहुचे , भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की