शंखनाद INDIA/अर्जुन सिंह/थल, पिथौरागढ़-: कोरोना महामारी के चलते पिछले साल अप्रैल माह में लगने वाला ठुल थल म्याल नहीं हो सका.दस माह के बाद आज मकर संक्रांति के पर्व पर रामगंगा,बहुला व् कोकिला नदी के संगम में स्थित बालेश्वर महादेव के मंदिर में उत्तरायणी मेला शुरू हुवा ।
सुबह ठंड थी फिर भी 4 बजे से ही लोगों का मंदिर में आना लगा रहा.बारह बजे के बाद धूप आने से धीरे धीरे भीड़ बढ़ने लगी श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान कर शिव लिंग में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गणेश दत्त भट्ट, भाष्कर भट्ट ने बारी-बारी से सबकी पूजा अर्चना सम्पन्न कराई ।धर्म के इस महीने के पहले दिन अपने पाप,रोग,शोक को दूर करने के लिए रामगंगा नदी में डुबकी लगाने से सभी फल प्राप्त होने से आज के दिन श्रद्धालुओं रामगंगा में अवश्य स्नान करते हैं।
मंदिर में श्रद्धालुओं ने तीन बजे तक शिव लिंग के दर्शन किये। आज के दिन मंदिर में आकर रुद्री पाठ करने से सभी अरिष्ठों का परिहार होता हैं।बालेश्वर मंदिर में करीब 5 हजार लोगों ने शिव लिंग में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की घाट जाने वाले सड़क में गर्म कपड़े की 15 दुकाने थल में फेरी लगाने वाले दुकानदारों ने लगाई थी।बाजार में आज दोपहर बाद धूप आने से मेले की रौनक बढ़ी महिलाओं ने खूब खरीदारी की करीब पांच लाख रूपये की बिक्री हुवी मेले में शांति ब्यवस्था के लिए थल थाने के थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट ने पुरुष व महिला पुलिस की ड्यूटी तैनात की थी।