शंखनाद INDIA/बी.तिवारी/पिथौरागढ़-मकर संक्रांति के अवसर पर पांच नदियों के पवित्र संगम स्थल व भारत नेपाल सीमा पर स्थित पंचेश्वर धाम में स्वास्थ्य विभाग व 108 टीम मूनाकोट द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व कोविड जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
मूनाकोट विकास खंड के अंतर्गत पंचेश्वर मन्दिर जो जनपद पिथौरागढ़ व चंपावत के साथ नेपाल की सीमा सहित पांच नदियों के संगम तट पर स्थित है। मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए यहां पहुंचते हैं। इस वर्ष भी श्रद्धालु मकर संक्रांति को माघ स्नान के साथ बच्चों का उपनयन संस्कार करने बड़ी पहुंचे यहां पहुंचे थे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मूनाकोट ब्लॉक से डा. कैलाश और 108 प्रभारी परम पन्त के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्यों भावेश जोशी,अखिलेश कुमार, दीपक चंद द्वारा पंचेस्वर मन्दिर के पास चिकित्सा शिविर लगा कर लगभग 200 लोगों को दवा व मास्क वितरित किए। इस अवसर पर पंचेस्वर उत्तरायणी जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष शमशेर चंद सहित अन्य लोगों ने टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।