शंखनाद INDIA/ दिनकर प्रकाश जोशी/सोमेश्वर-: तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाल निवासी दीक्षा उपाध्याय जो कि वर्तमान मैं एमएससी कर रहीं है ऐपड कला को बचाने का प्रयास कर रहीं है उत्तराखंड की एक विशेष धरोहर, लोक संस्कृति, लोक कला ऐपड है जिसे शुभ कार्यो मैं अलग अलग आकृति के रूप मैं बनाए जाते है दीक्षा द्वारा कई ऑनलाइन ऐपड कला प्रतियोगिता मैं हिस्सा लिया गया जहा उन्हें प्रथम स्थान भी प्राप्त हुआ है उनके द्वारा अनेक मंदिरों, पुराने वस्तुओं का ऐपड कला के माध्यम से सुन्दर चित्रण किया गया है उनके इस कार्य के लिए सोमेश्वर क्षेत्र के लोग खासे उत्साहित हैं पहाड़ टीवी भी दीक्षा को उनके द्वारा पहाड़ की लोक संस्कृति, लोक कला ऐपड कला को बचाने हेतु किए जा रहे प्रयासो की सराहना करते है