भारतीय मूल की NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इस साल जून में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुँची थीं। जब उनके अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याएँ आ गईं, तो सुनीता और उनके साथी बुच विलमोर को वहाँ ही रुकना पड़ा। लेकिन सुनीता ने इस चुनौती को अपने सफर का एक रोमांचक हिस्सा बना लिया है। अब वे ISS पर थैंक्सगिविंग का उत्सव मनाने के लिए तैयार हैं।
NASA ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें सुनीता ने बताया कि उनका क्रू पृथ्वी पर मौजूद अपने सभी दोस्तों, परिवारजनों और समर्थकों को हैप्पी थैंक्सगिविंग कहना चाहता है। थैंक्सगिविंग के मौके पर उन्हें बटरनट स्क्वैश, सेब, सार्डिन और स्मोक्ड टर्की जैसे स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे।
सुनीता और बुच जून से ISS पर हैं। जून में, नासा और बोइंग ने स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च किया था, जो बोइंग का पहला मानव मिशन था। हालांकि, ISS पर पहुंचने के बाद इस स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी समस्याएं आने लगीं, जिसके कारण सुनीता और बुच को वही रुकना पड़ा।
नासा ने बताया है कि सुनीता और बुच अब क्रू-9 मिशन के साथ पृथ्वी पर लौटेंगे। यह मिशन ISS पर पहुंच चुका है और अगले साल फरवरी या मार्च में धरती पर लौटने की योजना है। इसका मतलब है कि सुनीता और बुच की पृथ्वी पर वापसी फरवरी या मार्च 2025 तक हो जाएगी।
#Sunita_Williams , #Thanksgiving, #Space_Party, #Eearth #Shankhnaadindia