Strong demonstration of students in Agastyamuni: Protest rally against Education Minister and Vice Chancellor

अगस्त्यमुनि: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कुलपति से नाराज छात्रों ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति के पुतले की शव यात्रा निकालकर विरोध जताया।

सोमवार को छात्र नेता गणेश गोस्वामी के नेतृत्व में छात्रों ने जवाहरनगर से अगस्त्यमुनि बाजार तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उनकी मुख्य मांग है कि आगामी 29 नवंबर से स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियों को बदला जाए, क्योंकि 30 नवंबर को डीएलएड और दिसंबर में अग्निवीर भर्ती सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी होनी हैं।

छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि उपचुनाव की ट्रेनिंग महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गई, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई। उन्होंने मांग की है कि प्रथम, पंचम और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं की तिथियों को विस्तारित किया जाए।

#StudentProtest, #ExamDateChange, #AgastyamuniCollege, #EducationReform, #UniversityAdministration, #shankhnaadindia