नैनीताल: नौकुचियाताल की ग्राम पंचायत सिलौटी में सोमवार शाम को एक महिला को तेंदुआ उठाकर ले गया, जब वह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थी। दूसरी महिला ने भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत गांववालों को घटना की सूचना दी। गांववालों ने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी अपनी टीम के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हुए। महिला का शव घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर मिला।
यह घटना शाम करीब पांच बजे हुई, जब लीला देवी (50, स्व. नरोत्तम आर्य) एक अन्य महिला के साथ जंगल जा रही थीं। अचानक, तेंदुआ उन पर झपट पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि महिला को तेंदुआ नहीं, बल्कि बाघ उठा कर ले गया है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
इस घटना से गांववालों में भय का माहौल है। इससे पहले भी नौकुचियाताल, चनौती और सिलौटी में एक साथ तीन बाघ देखे जा चुके हैं। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, तेंदुए द्वारा महिला को उठाने का संदेह है।
#Nainital_LeopardAttack ,#WildlifeConflict, #ForestDepartment, #WomanKilled, #NainitalNews, #shankhnaadindia