- देहरादून हाउस पार्टी पर पुलिस की छापेमारी: देर रात बड़ी कार्रवाई
देहरादून: एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर, देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस ने एक निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर छापा मारा और 40 लड़कों और 17 लड़कियों को पकड़ लिया।
देहरादून के गजियावाला डांडा गांव में 23 नवंबर रात 1 बजे जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में अवैध शराब को लेकर चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार जोशी की टीम ने एक अवैध पार्टी पर छापा मारा।
इस पार्टी का आयोजन रजनी केसवाल द्वारा किया गया था, जिसमें क्लब डांस और अवैध शराब परोसी जा रही थी।
छापेमारी के दौरान 40 खाली बोतलें और 12 सील बोतलें बरामद की गईं। रेप पार्टी में 17 लड़कियां और 40 लड़के पकड़े गए, जिनके खिलाफ पुलिस ने चालान किया है।
छापेमारी के दौरान, पार्टी स्थल पर भारी मात्रा में आयातित शराब की खाली और भरी बोतलें मिलीं। क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में, सिटी पुलिस के कई थानों की फोर्स, एसओजी और आबकारी विभाग ने इस बड़ी कार्रवाई में भाग लिया।
भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
#Uttarakhand, #Arrested, #Dehradun, #Illegal_Party, #Alcohol, #Drug, #Abuse ,#shanknaadindia