rishikesh-karnapryagproject

ऋषिकेश: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच रेल का सफर शुरू होने में अभी करीब दो साल का और इंतजार करना पड़ेगा। रेल विकास निगम ने पहाड़ों की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए डेडलाइन बढ़ा दी है।

रेल विकास निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह यादव ने बताया कि 104 किलोमीटर लंबी परियोजना में 85 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का काम पूरा हो चुका है। 28 ब्रेकथ्रू टनल का निर्माण भी हो चुका है। 213 किलोमीटर की रेलवे लाइन मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी और दिसंबर 2026 या जनवरी 2027 से रेल सेवा शुरू होगी।

हाईटेक तकनीक से बन रहे इस ट्रैक में बारूद का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 12 स्टेशनों पर बिल्डिंग निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू होगा। शिवपुरी, गूलर, और अलकनंदा नदियों पर 19 में से पांच पुल बन चुके हैं, बाकी 14 पुल 2025 तक पूरे हो जाएंगे। सुरंग निर्माण के दौरान कुछ ग्रामीणों के घरों में दरारें आई थीं, जिनका मुआवजा दे दिया गया है।

#Rishikesh, #Karnprayag, #Rail, #Project, #years, #shankhnaadindia