Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही, 100 अनुबंधित बसों को भी अनुमति दी गई है।
बीएस-6 बसों की कमी
बीएस-6 बसों की भारी कमी के कारण दिल्ली में बीएस-4 या उससे नीचे के मानकों की बसों की एंट्री बंद हो गई थी, जिससे बस सेवा का संचालन कठिन हो गया था।
प्रस्ताव और वार्ता
परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में 175 नई बसों (100 डीजल, 75 सीएनजी) की खरीद का प्रस्ताव पास हुआ था। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव परिवहन को तत्काल प्रस्ताव पर वार्ता के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सीएम ने 100 नई बसों की मंजूरी दी।
#ChiefMinister #New_Buses #Uttarakhand #Transport_Corporation