- व्यापारियों ने प्रशासन से मैला मैदान में दो दिन और रुकने की अनुमति मांगी
Gauchar.गौचर: 72वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर का समापन होने के बाद भी मेला मैदान में गुरुवार को भारी भीड़ देखी गई। लोगों ने उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्वयंसहायता समूह के स्थानीय वस्त्रों की जमकर खरीदारी की।
न्यन्ता स्वयं सहायता समूह भीमतला और मा राज-राजेश्वरी स्वयं सहायता समूह पुणकिला मलारी की अध्यक्ष अनीता राणा और सरस्वती देवी ने बताया कि उनके समूह द्वारा लाए गए हाथ से बुने ऊनी वास्कट, दोखा, टोपी, स्वेटर आदि लगभग सात लाख रुपये के सामान की बिक्री हुई।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि कि वे स्थानीय वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए खरीदारी कर रहे हैं।
व्यापारियों ने प्रशासन से मेला मैदान में दो दिन और रुकने की अनुमति मांगी है ताकि वे अपने बचे हुए सामान को बेच सकें और नुकसान की भरपाई कर सकें।
#GaucharFair , #Traders