देहरादून: 11 नवम्बर की रात ओएनजीसी चौक पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मौत के चार दिन बाद कैंट पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा जीवित बचने वाले घायल सिद्धेश अग्रवाल के पिता की तहरीर पर हुआ है।
बताया गया है कि, इनोवा कार कंटेनर से टकराकर पेड़ से जा घुसी थी, जिससे कार सवार सिद्धेश के छह दोस्तों की मौत हो गई थी, जिनमें तीन युवतियां भी शामिल थीं। सिद्धेश का इलाज सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था।
सिद्धेश के पिता विपिन कुमार अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि, उनकी कार कंटेनर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, और यह कंटेनर जर्जर हालत में था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कंटेनर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन वह फरार है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, दुर्घटना में शामिल कंटेनर (एचआर-55-जे-4348) का फिटनेस प्रमाणपत्र 2013 में समाप्त हो चुका था और इसका टैक्स व बीमा भी समाप्त हो चुका था। पुलिस ने कंटेनर के मालिक और चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। एक टीम शामली और खतौली भेजी गई है।