देहरादून: काठगोदाम से देहरादून आ रही 14119 देहरादून एक्सप्रेस गुरुवार सुबह 4:30 बजे डोईवाला और हर्रावाला के बीच ट्रैक पर रखे 15 फीट लंबे सरिये पर चढ़ गई। इंजन के नीचे से तेज आवाज और चिंगारी उठने पर लोको पायलट अनुज गर्ग ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

इंजन के नीचे सरिया देखकर उन्होंने अपने सहायक के साथ नीचे उतरकर स्थिति का जायजा लिया। करीब 15 फीट लंबा और तीन सूत मोटा सरिया ट्रैक पर पड़ा था। लोको पायलट और उनकी टीम ने किसी तरह सरिया को निकालकर किनारे किया और फिर ट्रेन को सुरक्षित रूप से देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया।इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों और आरपीएफ को दी गई, जिसके बाद रेलवे ने डोईवाला कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

हाल ही में देशभर में कई स्थानों पर ट्रेन पलटाने की साजिश के तहत रेलवे लाइन पर सिलिंडर और ड्रम रखकर अवरोध पैदा करने की घटनाएं हुई हैं। ऐसे में इस मामले पर जीआरपी और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं। जांच की जा रही है कि आखिरकार सरिया ट्रैक पर कैसे आया।पुलिस और जीआरपी हर संभावना की जांच कर रही हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि सरिया जानबूझकर वहां रखा गया था या किसी व्यक्ति द्वारा इसे छोड़ दिया गया था।