शंखनाद INDIA/अर्जुन सिंह/थल, पिथौरागढ़ – 1999 में स्वीकृत उत्तर प्रदेश राज्य में मायावती सरकार में स्पेशल कंपोनेंट मद से बनी 4 किमी थल लेजम सड़क बीस साल बीत जाने के बाद एक बार भी सड़क पर डामरीकरण नहीं होने से सरकार और लोनिवि विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.लेजम वासियों ने राज्य सरकार व लोनिवि विभाग पर क्षेत्र की अपेक्षा का आरोप लगाया है.वे बूझकर टालमटोल कर रही है.सड़क में सुरक्षा दीवार,नालियां,स्क्रबर के साथ डामरीकरण नहीं होने से जहां बरसात में कीचड़ और मलवा गिरने से बंद रहती हैं।
वहीं इतने साल से जर्जर हो चुकी सड़क पर लोगों को तीव्र झटके खाने पड़ते है,लेजम गांव के साथ गोल,कमद, गडेरा,खितौली,चामी,भनार कोट,कौली,आमथल,सुनेती,दड़मोली,अधोली,भुरौला,घंगोली सहित दो दर्जन गांव इस सड़क पर आवागमन करते हैं।बीस साल से लेजम वासियों सड़क पर थल लेजम सड़क पर डामरीकरण की मांग से जूझ रहे हैं। आज ठीक बीस साल पूरे होने पर लेजम वासियों ने सरकार और लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी कर,उग्र प्रदर्शन किया ।