पौड़ी पहुंची उत्तराखण्ड कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने एसएसपी दफ्तर के Mahila Congress demonstrated in SSP office demanding justice for Ankita बाहर कांग्रेसियों के साथ मिलकर जमकर प्रदर्शन किया और अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग की। ज्योति रौतला ने कहा की दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजन न्याय की मांग के लिए सड़को पर हैं ऐसे में उनकी आवाज को दबाने के लिए इस लड़ाई में उनका साथ शुरू दे दे रहे
पत्रकार को जेल भिजवा दिया गया उन्होंने कहा की एसआईटी भी अब तक उस वीआईपी का पता नही लगा पाई है जिसके लिए अंकिता पर दवाब बनाया जा रहा था न ही हत्या के पहले की कॉल रिकॉर्डिंग अब तक खगाली गई है। उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि जब तक दिवंगत बेटी अंकित भंडारी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में उनके साथ देगी।