अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, अंकिता के परिजनो द्वारा दिए जा रहे धरने को दिया समर्थन, मशाल जुलूस भी निकाला।

उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने आज श्रीगनर पहुंचकर दिवंगत अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिये 10 दिन से चले आ रहे धरना प्रदर्शन को अपना सर्मथन दिया और श्रीनगर में अंकिता के परिजनों के साथ मिलकर मशाल झलूस भी न्याय की मांग को लेकर निकाला। इस दौरान करन महरा ने एसआईटी और सरकार पर भी निशाना साधा। करन महरा ने कहा कि एसआईटी वीआईपी के नाम को छिपाने के लिये वीआईपी को एक कमरा बता रही है. जिससे अब तक वीआईपी के नाम का खुलासा न होना एसआईटी की जांच पर सवालं खडे करता है।

वहीं अंकिता की हत्या से पहले की काॅल रिर्काडिंग भी अब तक नहीं खगाली गई। करन महरा ने कहा कि रिर्जाट के साथ अंकिता के कमरे को तोडना शुरू से इस केश के साक्ष्य मिटाने की ओर इसारे करता है. करन महरा ने बताया कि महिलाओ के साथ अपराध बढने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा जो प्रदेश के लिये चिंता का विषय है। करन महरा ने कहा कि दिवंगत बेटी को न्याय दिलाने के लिये सबको एकजूट होने की जरूरत है, इस दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी अंकिता के परिजनों को अपना पूरा सर्मथन देने की बात कही।