भैरवगढी में बिराजमान है “भय नाशक” काल भैरव
– पौड़ी गढ़वाल के कीर्तिखाल के पास है मंदिर
– गोरखा सेनापति अमर सिंह थापा ने चढ़ाया था यहाँ पर ताम्रपत्र
चंद्र प्रकाश बुड़ाकोटी /देहरादून/
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखण्ड देवादिदेव की तपस्थली के रूप में विख्यात है। यहां कंकर-कंकर में शंकर का वास माना गया है। एक ऐसा ही मंदिर राजखील गांव की पहाड़ियों पर भय नाशक काल भैरव का भी स्थित है।जहाँ पर बर्ष भर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहता है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल विकासखण्ड के अन्तर्गत भैरवगढ़ी मंदिर में मनोकामना पूर्ण होने पर भैरव भक्तों द्वारा यहां श्रद्धा अनुसार चांदी के छत्र चढ़ाये जाते हैं। भैरव में आस्थावान श्रद्धालु भक्तजन यह नित्य पहुंचते है। भय नाशक काल भैरव आस्थावानों के भय हरने के लिए भैरवगढ़ी की सुन्दरतम् पहाड़ी में वास करते हैं। मान्यता है कि भैरवगढ़ी मंदिर भयनाशक काल भैरव का है। काल भैरव रूद्र के पांचवे अवतार माने जाते हैं। भैरव का अर्थ भय का हरण करने वाला होता है। जहां एक ओर काशी में भैरव नाथ को काशी का कोतवाल माना जाता है तो वहीं देवभूमि में भैरवनाथ को द्वारपाल के रूप में मान्यता है। भय नाशक काल भैरव भैरवगढ़ी में अपने भक्तों का भय हरने के लिए विराजमान हैं।
84 गांवो के द्वारपाल है भैरव
आस-पास के 84 गांवों के देव द्वारपाल काल भैरव राजखील की पहाड़ी पर स्थित हैं। भैरव के अनुयायी-साधक आज भी काल भैरव की साधना करने तथा सिद्धि हासिल करने के लिए भैरवगढ़ी आते हैं। समुद्रतल से लगभग 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह स्थान बहुत ही रमणीक है। यहां से चारों ओर को खूबसूरत नजारे देखे जा सकते हैं। साथ ही यहां से हिमालय पर्वत श्रृंखला की मनोहारी दृश्य बहुत ही सुंदर प्रतीत होता है। गढ़वाल के द्वारपाल काल भैरव को मण्डवे का रोट प्रसाद के रूप में स्वीकार्य है।
भैरवगढी का ऐतिहासिक महत्व
भैरवगढ़ी का अपना एक ऐतिहासिक महत्व भी रहा है। गढ़वाल के 52 गढ़ों में भैरवगढ़ी भी एक गढ़ रहा है। तब इसका वास्तविक नाम लंगूरगढ़ या आज भी कुछ स्थानीय लोग इस लंगूर गढ़ी के नाम से जानते हैं। सन् 1790 में कुमाऊं जीत से उत्साहित गोरखा फौज ने 1791 में लंगूरगढ़ पर आक्रमण कर दिया। महाबगढ़ तथा लंगूर गढ़ के गढ़पति असवालों ने गोरखाओं के इस हमले को विफल कर दिया। लगातार दो बर्षों 1793 तक गोरखा सेना ने लंगूरगढ़ पर घेराबंदी की परन्तु उन्हें सफलता न मिल सकी। आखिरकार 28 दिनों के युद्ध के पश्चात् गोरखा सेना को वापसी कूच के लिए मजबूर होना पड़ा था लंगूरगढ़ में भैरव की महिमा को देखते हुए गोरखा सेनापति अमर सिंह थापा ने 1793 में भैरवगढ़ी में ताम्रपत्र भैरवनाथ को अर्पित किया था। इस ताम्रपत्र का वजन एक मन (40 किलो) है। गढ़वाल के आदि द्वारपाल भैरवनाथ, भैरवगढ़ी में भैरव गुमटी के स्थित है। गुमटी के बाहर बायें हिस्से में शक्तिकुण्ड स्थापित है।
किरेन रिजिजू
कब आएं
वैसे तो यह मंदिर वर्ष भर यात्रियों के लिए खुला रहता है परन्तु विशेष तीज-त्यौहार पर इस मंदिर में रौनक देखने लायक है। प्राकृतिक दृश्यों को निहारने तथा कैमरों में कैद करने के लिए भी यह स्थान आर्दश माना जा सकता है।
कैसे पहुंचे
भैरव गढ़ी देश के सभी स्थानों से सीधे जुड़ा हुआ है
निकटतम हवाई अड्डा जौलीग्राण्ट (देहरादून)
निकटतम रेलवे स्टेशन – कोटद्वार
प्रमुख स्थानो से दूरी
देहरादून से 180 किमी.
कोटद्वार से 40 किमी.
पौड़ी से 7 0 किमी.
दिल्ली से 257 किमी