शंखनाद/INDIA/अर्जुन सिंह/थल, पिथौरागढ़- पर्वतीय क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण की जटिल प्रक्रिया को हटाने में लिए लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ आज थल में जमकर नारेबाजी सरकार के खीलाफ प्रदर्शन किया, प्रदर्शन किया।लोगों ने कहना है मकान का नक्शा पास करने के लिए विभागों के चक्कर लगाने में तीन से चार महीने का समय लग रहा है फिर भी काम नहीं हो पा रहा है।

प्राधिकरण के कारण शुल्क भी अधिक होने से गरीब परिवार के लिए अब मकान बनाना कठिन हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में जमीन वर्ग स्कवायर फिट के माप में नहीं होता है। यहां प्राधिकरण को बेवजह लागू कर विकास की गति को सरकार ने अवरुद्ध की किया है।

प्राधिकरण से नक्शा पास करने के लिए अनेक औपचारिकता पूर्ण करने के लिए लोगों को पिथौरागढ़, बेड़ी नाग में कार्यालयों के कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इससे लोगों के समय बर्बादी के साथ उन्हें अतिरिक्त परेशानी भी उठानी पड़ रही हैं।लोगों ने राज्य सरकार से इस विकास प्राधिकरण को हटाने की अविलंब मांग की हैं।