शंखनाद INDIA/ चौखुटिया-: भिकियासैंण-चौखुटिया मोटर मार्ग की हालत अनेक स्थानों पर खस्ता बनी है मोटर मार्ग के मासी के पास चौना, चमशील भूमिया मंदिर व नितेलिया बैंड पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं कई जगह डामर भी उखड़ गया है इससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है तथा दुर्घटना की भी संभावना बनी है स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि अनेक बार विभागीय अभियंताओं सहित जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं।

चौखुटिया – भिकियासैंण मोटर मार्ग रामनगर गढ़वाल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है इसमें प्रतिदिन वाहनों का भारी दबाव रहता है तथा भारी वाहन भी चलते हैं जगह-जगह पर बने गड्ढों के चलते वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है तथा खतरे की आशंका भी बनी है क्षेत्र पंचायत सदस्य जेठुवा चंदन बिष्ट, अर्जुन सिंह, हरीश उपाध्याय, नंदकिशोर आर्य आदि ने बताया कि इस संबंध में विभागीय अभियंताओं सहित जनप्रतिनिधियों को भी लिखित व मौखिक रूप में अवगत करा दिया गया है बावजूद इसके विभाग के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है उनका कहना है कि शीघ्र मोटर मार्ग का जगह-जगह पर मरमत नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा