Ayodhya : राम मंदिर के उद्धाटन से पहले एक एक युवा मुस्लिम लड़की के भगवान राम के प्रति आस्था की अद्भूत कहानी सामने आई है। जो हिंदू – मुस्लिम भाईचारों की एक अनोखी मिसाल पेश कर रही है। दरअसल, शबनम नाम की एक मुस्लिम लड़की अपने दोस्तों के साथ मुंबई से अयोध्या तक फैदल यात्रा कर रही हैं। जिसकी हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। शबनम अपने दोस्तों रमन राज शर्मा और विनीत पांडे के साथ पैदल ही 1,425 किलोमीटर की दूरी तय करेगीं।

Ayodhya : राम की भक्ति के लिए हिंदू होना जरूरी नहीं…

शबनम की यात्रा दो चीजों से आकर्षण का केंद्र बनी हुई। पहला की वह मुस्लिम समुदाय से तल्लुक रखती हैं और दूसरा उनका भगवान राम के प्रति उनका अटूट प्रेम और विश्वास। शबनम गर्व से कहती है कि राम की पूजा करने के लिए किसी को हिंदू होने की जरुरत नहीं है; बल्कि एक सच्चा भक्त होना मायने रखता है। फिलहाल शबनम प्रति दिन 25-30 किलोमीटर का सफर तय कर मध्य प्रदेश के सिंधवा पहुंच चुकी है।

Ayodhya : सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल

इस लंबी पैदल यात्रा के बाद भी शबनम और उनके दोस्तों का कहना है कि राम के प्रति उनकी भक्ति उन्हें प्रेरित करती है। ये तीनों पहले से ही सोशल मीडिया सनसनी बन गए हैं और उनसे मिलने वाले कई लोग उनकी कहानी और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। शबनब का दृढ़ विश्वास है कि राम की पूजा किसी विशेष धर्म या क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है – यह सीमाओं को पार करती है और पूरी दुनिया को शामिल करती है। पदयात्रा के पीछे की प्रेरणा के बारे में पूछे जाने पर शबनम कहती हैं, ”भगवान राम सभी के हैं, चाहे उनकी जाति या धर्म कुछ भी हो।” Also Read : NEWS : महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें