कोटद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी विधायक दिलीप रावत दबंगई करते हुए नजर आ रहे हैं। विधायक दिलीप रावत परिवहन विभाग के अधिकारी हरीश सती को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, अपने समर्थक की गाड़ी का चालान होने पर विधायक ने अधिकारी के साथ अभद्रता की है।

उधर, कोटद्वार के विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने मामले अपना स्पष्टीकरण भी दिया है। उनका कहना है कि संबंधित अधिकारी पैसों की वसूली करता है और लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी। आज भी अधिकारी ने उनके यहां पर आए एक भक्त का चालान काट दिया गया था और अभद्रता भी कर रहा था। उन्होंने कहा कि वह मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। दिलीप सिंह रावत ने कहा कि इस विभाग की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है जबकि यह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है।

 

वहीं, कोटद्वार परिवहन कर अधिकारी ने बताया की नजीबाबाद की ओर से छोटा हाथी वाहन चालक चैक पोस्ट क्रास करते समय दूरभाष पर वार्ता कर रहा था। जिस वजह से वाहन चालक का ई चालान किया गया। मंदिर समिति के पदाधिकारी मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। मंदिर समिति महंत द्वारा मेरे खिलाफ लिखित शिकायत की गई तो मेरे द्वारा भी विभागीय शिकायत की जायेगी।