UP : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सीएम योगी सरकार महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवेज बसों में 60 साल से ज्यादा आयु की सभी महिलाओं मुफ्त में सफर कराने की योजना बना रही है। यूपी सरकार के इस फैसले को 2024 के लोकसभा चुनाव पहले बीजेपी का बड़ा कदम माना जा रहा है।
UP : 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मिलेगा तोहफा
योगी सरकार 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। इस तोहफे के तहत अब रोडवेज की बसों में महिलाओं का टिकट नहीं लगेगा।
बीजेपी ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया था। इसमें उन्होंने 60 साल से ऊपर की महिलाओं को रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा देने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए अब सरकार तैयारी कर रही है।
UP : हर दिन करीब 85 हजार के करीब महिलाओं को मिलेगा लाभ
बसों में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा कराने के उद्देश्य से परिवहन निगम को प्रतिकर का भुगतान किया जाएगा। परिवहन निगम के बेड़े में नई बसों की खरीद के लिए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की है।
एक अनुमान के मुताबिक, योगी सरकार की इस योजना में एक दिन में करीब 85 हजार महिलाएं इसका लाभ उठा सकेंगे। अगर इसमें खर्च की बात करें तो इस योजना के तहत 250 से 300 करोड़ रुपये सालाना का खर्चा आ सकता है।
Also Read : UP NEWS : 1 साल से मां के शव के साथ रह रही थीं दो बहनें, ऐसे हुआ खुलासा