Weather : नवंबर महीने का आगाज हो चुका है। इसके साथ ही ठंड का भी एहसास होने लगा है। ऐसे में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसम का मिजाज हर-पल बदल रहा है। वहीं कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग केंद्र देहरादून के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों में राज्य के कुछ पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जबकि मौदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
Weather : बढ़ेगी ठंड
बता दें कि पहाड़ी इलाकों में अब सुबह-शाम ठीक ठाक ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड में बढ़ेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा।
Weather : 3 नवंबर से उत्तराखंड में आएगा पश्चिमी विक्षोभ
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 3 नवंबर से मध्यम तीव्रता का पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी इलाकों में आने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ की आवृत्ति आमतौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह तक तीव्र हो जाती है। इसके बाद दिसंबर और जनवरी में इसकी तीव्रता चरम पर होती है।