NEWS : बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी को शुक्रवार शाम एक और जान से मारने की धमकी मिली। इस बार शख्स ने मुकेश अंबानी को ईमेल भेजकर 20 करोड़ रुपये की मांग की है और उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों से मारने की धमकी दी है। एंटीलिया के सुरक्षा अधिकारियों ने गामदेवी पुलिस से शिकायत की है, जिसके आधार पर शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई।

NEWS : 20 करोड़ रुपये की मांग

27 अक्टूबर को रिलायंस के प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के कार्यकारी सहायक ने सुरक्षा प्रमुख को बताया कि उन्हें रात 8.51 बजे एक ईमेल मिला था। मेल भेजने वाले का नाम शादाब खान है और इसमें संदेश था कि अगर तुम हमें 20 करोड़ नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार डालेंगे। हमारे पास भारत में सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज हैं। इस धमकी के बाद एंटीलिया और उद्योगपति मुकेश अंबानी की सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई है।

NEWS : पलिस ने कई धाराओं में केस किया दर्ज

सुरक्षा प्रमुख को तुरंत मेल की तस्वीर मिल गई और वह गामदेवी पुलिस स्टेशन पहुंचे। शिकायत के अनुसार, गामदेवी पुलिस ने शादाब खान नाम के व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 ( जबरन वसूली के लिए व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट के डर में डालना) और 506 भाग 2 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की। गामदेवी पुलिस स्टेशन के अधिकारी जांच में जुट गए हैं। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

NEWS : इससे पहले भी कई बार मिली धमकी

कुछ महीनों पहले ही रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर 8 फोन कॉल किए गए। फोन करने वाले शख्स ने उनके पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म करने की धमकी दी। पुलिस ने इस केस में दहिसर इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, अंबानी परिवारी की सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया गया था। Also Read : UP News : आज राम नगरी में रहेंगे सीएम योगी, परखेंगे दीपोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी